Alakh Haryana ( Punjab News ) Amritpal Singh New Video: पंजाब पुलिस की गिरफ्त से फरार अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) का एक और कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें . खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह कह रहा है कि “मैं लोगों के बीच आऊंगा. मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता, मैं विदेश भागने वाला नहीं हूं, मैंने अपने केश कत्ल नहीं करवाए. श्री अकाल तख्त के जत्थेदार वहीर (धार्मिक जागरूकता यात्रा) निकाले और यह वहीर अकाल तख्त साहिब यानी अमृतसर से शुरू होकर बैसाखी पर तख्त दमदमा साहिब तलवंडी साबो में खत्म हो.”
पूरी वीडियो नीचे देखें
गुरुवार (30 मार्च) जारी किया गये अपने दूसरे वीडियो में अमृतपाल सिंह आगे कह रहा कि वहां बैसाखी पर सरबत खालसा बुलाया जाए. मैं गिरफ्तार होने से नहीं डरता, लेकिन बगावत के रास्ते पर इस तरह की मुश्किलें झेलनी पड़ती है. इससे पहले अमृतपाल का गुरुवार की दोपहर को एक कथित ऑडियो क्लिप भी सामने आया था. इसमें वह अपने आत्मसमर्पण पर बातचीत करने की अटकलों को खारिज करते सुना गया और उसने अकाल तख्त से “सरबत खालसा” बुलाने के लिए फिर से कहा.
Amritpal Singh has shared another video address, adding further context to yesterday’s video. He confirmed the video was not made in police custody, he’s speaking freely. He also affirmed that he’s made no demands to the police. Reassured that he wouldn’t flee out of fear but… pic.twitter.com/LDAXe2ihR0
— Khalsa (@_Khalsa_00) March 30, 2023
Priyanka Chopra का खुलासा, इस कारण मैं निक को डेट नहीं करना…
ग़ौरतलब है इससे पहले भी एक कथित वीडियो जारी किया था जिसमें उसने सिखों के सर्वोच्च निकाय के जत्थेदार को समुदाय से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सम्मेलन बुलाने को कहा था. वीडियो क्लिप में भी उसने यह तर्क देने की कोशिश की थी कि मुद्दा सिर्फ उसकी गिरफ्तारी का नहीं है, बल्कि सिख समुदाय की बड़ी चिंताओं का भी है.