Amritpal Singh, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने जालंधर में पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है। पुलिस अभी भी अमृतपाल सिंह की तलाश कर रही है।
जालंधर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और चालक हरप्रीत सिंह ने रविवार देर रात जालंधर के मेहतपुर इलाके में एक गुरुद्वारे के पास आत्मसमर्पण कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अमृतपाल की तलाश अब भी जारी है। राज्य पुलिस अब तक अमृतपाल के 112 समर्थकों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Yamuna Expressway पर रफ्तार का कहर, दो कारों के बीच भीषड़ भीड़ंत, आठ घायल
अमृतपाल की तलाश में रविवार को पुलिस ने ‘फ्लैग मार्च’ (Flag March) किया और पूरे राज्य में तलाशी अभियान (Search Operation) चलाया।
पंजाब सरकार ने अमृतपाल और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ (Waris Punjab De) के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की है। पुलिस संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है। जालंधर जिले में सिंह के काफिले को रोके जाने के बाद वह वहां से भाग निकला था।