Amritpal Updates, पंजाबः अमृतपाल सिंह आज अमृतसर में सरेंडर कर सकता है, ऐसी खबरे लगाता सुनने में आ रही है. इसी बीच पंजाब पुलिस में बड़े फेरबदल की सूचना भी मिली है.
दरअसल, पंजाब पुलिस पर अमृतपाल की गिरफ्तारी न होने से काफी सवाल उठे है उसकी के चलते पंजाब में 9 पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है, जिसमें एक आईपीएस अफसर भी शामिल है. इसमें से अधिकतर अधिकारियों का ट्रांसफर जालंधर से हुआ है.
ताजा जानकारी के अनुसार पंजाब में अचानक पुलिस की गतिविधियां बढ़ गई हैं, मिली जानकारी के अनुसार, खलिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह आज आत्मसमर्पण कर सकता है, सूत्रो की माने तो उसने इससे आत्मसमर्पण से पहले कुछ शर्तें पुलिस के सामने रखी हैं.
अमृतपाल थोड़ी देर में अकाल तख्त के जत्थेदार से मिलने जा सकता है उसके बाद आत्मसमर्पण भी कर सकता है. इसके लिए उसने तीन शर्तें भी रखी हैं. हालांकि, अभी इसके बारे कोई सूचना साझा नहीं की गई है.
रेशनलाइजेशन आयोग की संरचना और कार्यक्षेत्र के बारे में अधिसूचना जारी
सूत्रों से जानकारी मिली है कि बठिंडा के तलवंडी साबो में अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार कुछ देर बाद मीडिया से बात करेंगे, पुलिस अमृतपाल को गिरफ्तार करना चाहती है, अमृतपाल सरेंडर पर अड़ा है.
इसी संबंध में जत्थेदार बयान दे सकते हैं. इसके अलावा पंजाब पुलिस ने जनता से ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के बारे में जानकारी साझा करने की अपील की है. ताकी कोई भी सूचना मिले तो पुलिस को तुरन्त सुचित किया जा सके.