Anil Kapoor, शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ नजर आने पर तहलका मचा देते हैं. सोशल मीडिया पर दोनों सुपरस्टार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाईजान और पठान माइक शेयर करते दिख रहे हैं.
वायरल वीडियो 2018 का बताया जा रहा है जब कपूर-आनंद परिवारों ने सोनम और आनंद के लिए सितारों से सजे ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया था. इसमें शाहरुख खान, सलमान खान और बॉलीवुड के दिग्गजों ने शिरकत किया था.
वायरल वीडियो में शाहरुख खान और सलमान ‘ये बंधन तो’ गाते हुए अपने मशहूर जोड़ी ‘करण अर्जुन’ की एक झलक को दिखाते हैं.
शाहरुख खान और सलमान खान की 1995 में आई फिल्म ‘करण अर्जुन’ ब्लॉकबस्टर सफल रही थी. मई 2018 में सोनम कपूर और आनंद आहूजा के रिसेप्शन के दौरान दोनों ने फिर से पुराने दिनों का ताजा किया.
RRTS Project: दिल्ली सरकार से विज्ञापन पर खर्च राशि का ब्योरा तलब
बॉलीवुड के दो खानों को एक साथ मंच पर ‘ये बंधन तो’ गाते हुए एक शानदार समय बिताते देखा गया. सबसे अच्छी बात यह थी कि उन्होंने यह गाना अनिल कपूर की पत्नी और सोनम कपूर की मां सुनीता को समर्पित किया, जिन्होंने उनके साथ मंच साझा किया था.