अनिल विज का बड़ा बयान: सरकार से नाराजगी बरकरार
हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल विज एक बार फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर होते नजर आए। रोहतक में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दो टूक कहा कि अगर कोई उनका मंत्री पद छीनना चाहता है, तो बेशक छीन ले, लेकिन उनकी वरिष्ठता कोई नहीं छीन सकता। उन्होंने कहा, “मैं सात बार का विधायक हूं और मेरा मकसद मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों और जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाना है।”
सरकार को ठीक से काम करने की सलाह
अनिल विज ने साफ किया कि वे जो भी मुद्दे उठा रहे हैं, उनका उद्देश्य सरकार को बेहतर काम करने की ओर प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को विधायकों, मंत्रियों और जनता की आवाज सुननी चाहिए। विज ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी मुख्यमंत्री या मंत्री पद की मांग नहीं की। उन्होंने यह भी कहा कि वे मंत्री रहते हुए भी सरकारी आवास का उपयोग नहीं कर रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल पर हमला
दिल्ली-यमुना विवाद को लेकर अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने केजरीवाल को “झूठों का सरदार” बताते हुए आरोप लगाया कि वे जनता में डर का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो गैरकानूनी है। विज ने कहा कि खुद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और वे जमानत पर बाहर हैं।
बजट को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज
अनिल विज ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बजट पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हुड्डा को पढ़ना भी नहीं आता। उन्होंने दावा किया कि इस बजट में किसानों और आम जनता के लिए बेहतरीन प्रावधान किए गए हैं।
हरियाणा रोडवेज को नंबर वन बनाने का लक्ष्य
विज ने हरियाणा रोडवेज को देश में नंबर वन बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर यात्रियों को बेहतर खाना उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा टूरिज्म विभाग के साथ एमओयू साइन किया गया है। पहले चरण में पांच बस स्टैंड पर यह सुविधा शुरू होगी। अगर जरूरत पड़ी, तो रेलवे की तर्ज पर हरियाणा रोडवेज फूड कॉरपोरेशन बनाकर खाने का इंतजाम किया जाएगा।
रोडवेज ट्रैकिंग ऐप की घोषणा
हरियाणा रोडवेज की सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए अनिल विज ने एक ट्रैकिंग ऐप शुरू करने की घोषणा की। इस ऐप के जरिए यात्रियों को यह जानकारी मिलेगी कि कौन सी बस कहां पर है, जिससे सफर को अधिक सुविधाजनक बनाया जा सकेगा।
Tags: #अनिल_विज #हरियाणा_सरकार #रोडवेज #अरविंद_केजरीवाल #भूपेंद्र_हुड्डा #हरियाणा_बजट #युवाओं_के_लिए_बड़ी_खबर