हरियाणा। सोनीपत में केएमपी एक्सप्रेस वे पर एक बाद फिर दर्दनाक भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार धान काटने जा रहे मजदूरों की पिकअप को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टककर मार दी जिसके बाद इस भीषण हादसे में 5 मजदूरों की भयानक मौत हो गयी जबकि दो दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गए।हादसे की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंच गई है। इसके बाद पुलिस व स्वास्थ्य विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया । खरखोदा थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया और घायलों को रोहतक पीजीआई में रेफेर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक चालक श्री भगवान निवासी मकड़ानी को काबू कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केएमपी रोड पर शुक्रवार तड़के सुबह पांच बजे केएमपी रोड पर श्रमिकों से भरी पिकअप को एक ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। ये हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ श्रमिक लघुशंका के लिए रुके थे। 33 श्रमिक पिकअप में सवार होकर धान कटाई के लिए झज्जर के गांव रैय्या के लिए जा रहे थे।इस दौरान पीछे से आ रहे अनिंयंत्रित ट्रक ने मजदूरों की गाड़ी में टककर मार दी। मौके पर ही 5 मजदूरों की मौत हो गयी। बाकि गंभीर रूप से घायल हो गए। फ़िलहाल पुलिस आस -पास के स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है।
मृतकों की पहचान यूपी हरदोई निवासी 40 वर्षीय परमेश्वर पुत्र गंगाराम, यूपी पीलीभीत निवासी 28 वर्षीय सर्वेश पुत्र चित्र, यूपी लखीमपुर खीरी निवासी 25 वर्षीय भानु पुत्र तेरस, झज्जर निवासी पिकअप ड्राइवर विजय पुत्र कर्मवीर, यूपी हरदोई निवासी 22 वर्षीय बृजेश पुत्र छोटे के रूप में हुई है। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर मृतकों की शिनाख्त के लिए जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।