हरियाणा। हरियाणा में आप नेता अनुराग ढांडा ने एक जनसभा के दौरान इनेलो और कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान अनुराग ढांडा ने कहा की आप पार्टी विधनसभा चुनावों में किसी की भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने पत्रकारों के सवालों में पूर्व सीएम हुड्डा पर चार डिप्टी सीएम बनाने को लेकर कटाक्ष करते हुए खुद की पार्टी को काम की राजनीतीक पार्टी बताई। अंत में अनुराग ढांडा ने SYL नहर को लेकर भी जवाब दिए।
बता दें कि अनुराग ढांडा बहादुरगढ़ में आप नेता नवीन जून की जनसभा में शिरकत करने आए थे। ढांडा का जनसभा में जोरदार स्वागत भी किया गया। नवीन जून ने तलवार भेंट कर अनुराग का सम्मान भी किया। हरियाणा की राजनीति में इंडियन नेशनल लोकदल डूब रही है और डूबती हुई इनेलो तिनके का सहारा ढूंढ रही है। ये बात आम आदमी पार्टी हरियाणा के सीनियर वाईस प्रैजिडेंट अनुराग ढांडा ने कही है। अनुराग ढांडा ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में गठबंधन की संभावनाओं के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि सभी विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि इनेलो को लोग नकार चुके हैं और इनेलो सहारा ढूंढ रही है, लेकिन डूबती इनेलो के लिए आम आदमी पार्टी वो सहारा नहीं बनने वाली है।
जनसभा के मंच से ढांडा इंडी गठबंधन की मुख्य पार्टी कांग्रेस पर भी जमकर बरसे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुडा के हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने के बाद चार डिप्टी सीएम बनाने के बयान पर ढांडा ने जमकर गुस्सा निकाला। अनुराग ढांडा ने कहा कि कांग्रेस जात-पात की राजनीति कर रही है, काम तो किया नहीं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है और हरियाणा में आज बड़ी ताकत बन चुकी है आम आदमी पार्टी। हालांकि अनुराग ढांडा ने जाति आधारित जनगणना का समर्थन भी किया और कहा कि पता चलना चाहिए कि किस जाति के कितने लोग हैं।
अनुराग ढांडा ने SYL नहर पर भी दिया जवाब
अनुराग ढांडा ने एसवाईएल नहर पर आम आदमी पार्टी के स्टेंड पर भी जवाब दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को हरियाणा दिवस पर ज्वाईंट प्रेंस कॉफ्रेंस करने की चुनौती भी दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोककर हरियाणा, राजस्थान और पंजाब की प्यास बुझानी चाहिए। अनुराग ने कहा कि जिस दिन आम आदमी पार्टी की सरकार केन्द्र हरियाण और पंजाब में होगी, उस दिन पानी का समाधान आपसी बातचीत से निकाल दिया जाएगा।
वहीं ढांडा ने जनसभा में बताया कि गांव स्तर पर आम आदमी पार्टी की कमेटी बन चुकी है और अब जल्द बूथ स्तर पर भी कमेटी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले 10 से 15 दिनों में आम आदमी पार्टी ज्वाईनिंग का जलजला लाने वाली है। मतलब ये कि हजारों लोग आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले हैं। अनुराग ने कहा कि आप में शामिल होने वालों की लाईन लगी हुई है लेकिन उनका सक्रूटनी प्रौसेस काफी टाईट है।