दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले केस को लेकर अरविन्द केजरीवाल को राहत नहीं मिली। कोर्ट ने अरविन्द केजरीवाल को एक अप्रैल तक ईडी की हिरासत में रहने का फैसला सुनाया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर ईडी की टीम गुरुवार दोपहर को राउज एवेन्यू कोर्ट में पहुंची। जहां दलीलें सुनने के बाद अदालत ने केजरीवाल की ईडी रिमांड 5 दिनों के लिए बढ़ा दी।
ईडी का कहना था कि हम मामले के बारे में पूरी जानकारी करना चाहते हैं। वो जानबूझकर जानकारी और अपना आईटीआर साझा नहीं कर रहे हैं।
ईडी ने मांगी सात दिन की रिमांड
ईडी ने केजरीवाल की सात दिनों की रिमांड मांगी क्योंकि उनका कहना है कि अभी केजरीवाल का कई लोगों से कांफ्रंट करवाना है। एएसजी ने कहा कि उन्होंने पासवर्ड का खुलासा नहीं किया है इसलिए हमारे पास डिजिटल डेटा तक पहुंच नहीं है। उनका कहना है कि वह अपने वकीलों से बात करेंगे और फिर तय करेंगे कि पासवर्ड दिया जाए या नहीं। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो हमें पासवर्ड तोड़ने होंगे।
कोर्ट में ASG एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल का बयान दर्ज किया गया है और वो सवालों के सीधे-सीधे जवाब नहीं दे रहे हैं। ईडी ने अरविंद केजरीवाल की 7 दिनों की कस्टडी की मांग की थी । एएसजी ने कहा, ‘जो डिजिटल डेटा मिला है, उसको भी examine किया जा रहा है। कुछ लोगों को गोवा से बुलाया गया है जिनसे आमने-सामने बैठाकर बयान दर्ज कराना हैं। ‘ जिसके बाद दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड मंजूर कर दी।
कोर्ट में अरविन्द केजरीवाल ने कहा
वहीं केजरीवाल ने कोर्ट के समक्ष अपनी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा, ‘ये केस दो साल पहले से चल रहा है। अगस्त 2022 को सीबीआई का केस फाइल हुआ था , Fir ECIR हुई थी , मुझे गिरफ्तार क्यों किया गया जबकि किसी भी अदालत ने मुझे दोषी नहीं माना है। ईडी की मंशा मुझे अरेस्ट करने की थी। मेरा नाम सिर्फ चार लोगों के बयान में आया। जिन लोगों ने मेरे पक्ष में बयान दिया था उनके बयान जबरन मेरे विरोध में दिलावाए गए हैं। ये AAP को तोड़ना चाहते हैं।
केजरीवाल की दलीलें सुनने के बाद जज ने कहा कि आप लिखित में बयान क्यों नहीं देते हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘ये मामला फिलहाल दो साल से चल रहा। ईडी ने 25000 पन्नों की जांच की है। क्या एक बयान एक मौजूदा सीएम को गिरफ्तार करने के लिए काफी है? हम हर हालात का सामना करने को तैयार हैं. ‘
पूरा मामला
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। केजरीवाल को कोर्ट ने सात दिन की कस्टडी में भेजा था। आज उनकी कस्टडी समाप्त होने जा रही थी। इस पर ईडी ने उन्हें दिल्ली की राउज एवेंन्यू स्थित विशेष अदालत में पेश किया। रिमांड पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।