स्पोर्ट्स डेस्क, अलख हरियाणा | क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर है। एशिया कप 2025 अब 9 से 28 सितंबर तक यूएई (UAE) में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की मेजबानी भले ही भारत को मिली हो, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव के चलते सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाएंगे।
भारत-पाक एक ही ग्रुप में, पहला मैच 14 को, दूसरा 21 सितंबर को
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अनुसार भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों टीमें 14 सितंबर को पहली बार आमने-सामने होंगी। यदि दोनों सुपर-4 में पहुंचीं, तो 21 सितंबर को फिर से भिड़ंत होगी। फाइनल 28 सितंबर को होगा, और अगर दोनों टीमें टॉप पर रहीं, तो टूर्नामेंट में तीसरी बार भी आमना-सामना हो सकता है।
भारत का ग्रुप मैच शेड्यूल
-
10 सितंबर: भारत बनाम UAE
-
14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान
-
19 सितंबर: भारत बनाम ओमान
ग्रुप और फॉर्मेट
एशिया कप इस बार T20 फॉर्मेट में होगा।
ग्रुप-A: भारत, पाकिस्तान, UAE, ओमान
ग्रुप-B: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग
राजनीतिक कारणों से बदला वेन्यू
एशिया कप की मेजबानी भारत को मिली थी, लेकिन हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद, दोनों देशों के संबंध और बिगड़ गए। ऐसे में भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से इनकार कर दिया और टूर्नामेंट UAE में कराने का फैसला लिया गया।
इतिहास और आँकड़े
-
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई।
-
अब तक भारत ने सबसे ज्यादा 8 बार खिताब जीता है।
-
श्रीलंका 6 बार, पाकिस्तान 2 बार विजेता रहा है।
-
पिछला एशिया कप (2023) भारत ने श्रीलंका को हराकर जीता था।
भारत-पाक द्विपक्षीय क्रिकेट का इतिहास
2008 मुंबई हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज बंद हैं। अब दोनों टीमें केवल ICC और ACC टूर्नामेंट्स में ही आमने-सामने होती हैं। आखिरी बार 2013 में पाकिस्तान भारत दौरे पर आया था और सीमित ओवरों की सीरीज खेली थी।
ब्रॉडकास्टर के लिए फायदेमंद मुकाबला
भारत-पाकिस्तान का हर मुकाबला दुनियाभर के फैंस के लिए किसी फाइनल से कम नहीं होता। इन मैचों से आयोजकों और ब्रॉडकास्टर्स को भारी मुनाफा होता है।
Asia Cup 2025, India vs Pakistan 2025, UAE Cricket Matches, Asia Cup Schedule, T20 Asia Cup, India Cricket News, Pakistan Cricket News, Neutral Venue Asia Cup, UAE Stadiums, ACC Asia Cup Updates, Alakh Haryana Sports, Hindi Cricket News