सुप्रीम कोर्ट से फटकार के बाद बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दें रही हैं। अब पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के सोन पापड़ी के परीक्षण में फेल होने की खबर है। क्वालिटी टेस्ट में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड का नवरत्न इलायची सोन पापड़ी फेल हो गया है। यह घटना उत्तराखंड के पिथोरागढ़ में देखने को मिली है। जहां के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के एक सहायक प्रबंधक सहित तीन लोगों को सजा सुनाई है ।
बता दें कि 2019 में पिथौरागढ़ के बेरीनाग इलाके में फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर ने लीला धर पाठक की दुकान से सैंपल लिए थे। पतंजलि नवरत्न इलायची सोन पापड़ी को लेकर शिकायतें सामने आई थीं। दुकानदार के साथ साथ पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को भी नोटिस जारी किया गया था। दिसंबर 2020 में उधम सिंह नगर में प्रयोगशाला में जांच की गई जिसमें सोन पापड़ी घटिया गुणवत्ता की निकली। इसके बाद दुकान मालिक लीलाधर पाठक, डिस्ट्रीब्यूटर अजय जोशी और पतंजलि के असिस्टेंट मैनेजर अभिषेक कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
जिसके बाद ये मामला कोर्ट पहुंचा। कोर्ट ने अपना फैसला खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत फूड सेफ्टी की धाराओं में तीनों आरोपियों को छह महीने जेल की सजा सुनाई है। साथ ही जुर्माना भी लगाया है। लीलाधर पाठक पर 5 हजार, अजय जोशी पर 10 हजार और अभिषेक कुमार पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगा है।