बहादुरगढ़: कारोबारी ने पत्नी और तीन बच्चों को जिंदा जलाया, खुद को भी मारने की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक कारोबारी ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया। पहले उन्हें नींद की गोलियां खिलाईं, फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। शुरुआती जांच में इसे हादसा माना जा रहा था, लेकिन पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ। घर से मिली पेट्रोल की बोतल और एक 12 पन्नों का सुसाइड नोट मिलने के बाद आरोपी हरपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

क्या है पूरा मामला?
शनिवार, 22 मार्च की शाम बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 स्थित मकान नंबर 312 पी में दो धमाके हुए। पड़ोसियों को लगा कि एसी कंप्रेसर में ब्लास्ट हुआ है, लेकिन जब उन्होंने घर में झांककर देखा तो अंदर आग लगी थी। दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो वहां का नजारा भयावह था—घर में हरपाल सिंह (48) झुलसी हालत में पड़ा था, जबकि उसकी पत्नी संदीप कौर (38) और तीन बच्चे जसकीरत सिंह (17), चहक (11) और सुखविंदर सिंह (9) के जले हुए शव बेड पर पड़े थे।
हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद
जांच में पता चला कि हरपाल सिंह उत्तराखंड के रुद्रपुर का रहने वाला है और ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता था। सात महीने पहले वह बहादुरगढ़ में किराए पर रहने आया था। उसने मकान मालिक को फर्जी आईडी दी थी। घर के अंदर से मिली डायरी में लिखा था कि उसकी बहन और जीजा ने धोखे से उसकी प्रॉपर्टी हड़प ली थी, जिसके चलते वह अवसाद में था।

कैसे दिया वारदात को अंजाम?
हरपाल ने पहले पत्नी और बच्चों को नींद की गोलियां खिलाईं, फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। खुद भी नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन आग लगने के बाद शोर सुनकर लोग पहुंचे और उसे बचा लिया।
हरपाल के सुसाइड नोट में क्या लिखा था?
हरपाल ने 12 पन्नों के नोट में लिखा कि उसकी बहन परविंदर कौर और जीजा दलजीत सिंह ने मिलकर उसकी संपत्ति हड़प ली थी। उन्होंने उसके बेटे जसकीरत का अपहरण भी करवाया था और उसे बदनाम किया था। इसी मानसिक तनाव के कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया।



पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किया खुलासा
डीसीपी मयंक मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पहले यह मामला एक हादसा लग रहा था, लेकिन जब पुलिस को घर में पेट्रोल की बोतल और सुसाइड नोट मिला तो जांच गहरी की गई। पूछताछ में हरपाल ने कबूल किया कि उसने ही अपने परिवार को मौत के घाट उतारा है।
👉 अलख हरियाणा पर जुड़े रहें, ताज़ा अपडेट के लिए।
