भिवानी जिले की 19 वर्षीय लेडी टीचर मनीषा केस में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस को मिली मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, मनीषा की मौत कीटनाशक खाने से हुई है। रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि उसके साथ रेप जैसी कोई ज्यादती नहीं हुई।
भिवानी SP सुमित कुमार ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि—
-
बॉडी से किसी भी तरह का सीमन सैंपल नहीं मिला।
-
चेहरे पर एसिड या केमिकल अटैक के निशान भी नहीं हैं।
-
लाश खुले में पड़ी होने की वजह से जानवरों ने आंख और गर्दन नोच दी।
-
घटनास्थल से मिला सुसाइड नोट मनीषा की ही हैंडराइटिंग से मैच हो चुका है।
हाईलेवल मेडिकल कमेटी गठित
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों के आग्रह पर रोहतक PGI में हाईलेवल मेडिकल कमेटी बनाई गई है।
-
कमेटी की अगुवाई MS डॉ. कुंदल मित्तल कर रहे हैं।
-
इसमें फॉरेंसिक साइंस, पैथोलॉजी और मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर शामिल हैं।
-
कमेटी इस केस से जुड़ी सभी रिपोर्ट्स का बारीकी से अध्ययन करेगी।
परिवार की संतुष्टि के लिए दो पोस्टमॉर्टम
-
पहला पोस्टमॉर्टम भिवानी मेडिकल बोर्ड ने किया।
-
दूसरा पोस्टमॉर्टम रोहतक PGI में हुआ।
-
केस से जुड़े 10 सैंपल मधुबन FSL भेजे गए हैं।
पुलिस चाहती है कि मनीषा का परिवार और ग्रामीण जांच पर पूरी तरह संतुष्ट हों।
धरने पर बैठे परिजन और ग्रामीण
मनीषा की लाश मिलने के बाद से उसका परिवार और ढाणी लक्ष्मण गांव के लोग ढिगावा मंडी में धरना दे रहे हैं।
-
ग्रामीण लगातार कातिलों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
-
14 अगस्त से धरना जारी है और अब तक हजारों लोग इसमें शामिल हो चुके हैं।
मौत से पहले की घटनाएं
-
मनीषा 11 अगस्त को स्कूल से घर लौट रही थी।
-
स्कूल से करीब 200 मीटर दूर उसने एक दुकान से कीटनाशक स्प्रे खरीदा।
-
उसी दिन से वह लापता हो गई।
-
13 अगस्त को उसकी लाश खेतों में बरामद हुई।
सुसाइड नोट में लिखा…
पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से बरामद स्कूल कॉपी के पन्ने पर लिखा सुसाइड नोट मनीषा की लिखावट से मैच हो गया है। नोट में उसने लिखा—
-
“सॉरी मम्मी पापा मैं मेरी वजह से आप दोनों को प्रॉब्लम में नहीं देख सकती। आप दोनों ने मेरी खातिर बहुत कुछ किया और वैसे भी मेरे से सब दुखी थे। मैं सबकी बातें, जमाने की बातें, सोचती हूं और फिर भी दुखी हो रही हूँ। ना मैं गलत थी और ना मैंने कुछ गलत काम किया। बस मैं पेरेंट्स का ड्रीम पूरा करना चाहती थी। मैं BSc नर्सिंग कर रही थी क्योंकि NORCET क्रैक किया था और एक नर्सिंग ऑफिसर बनकर मम्मी पापा का सपना पूरा करना चाहती थी। लेकिन मैं आप दोनों पर बोझ नहीं बन सकती। आई एम सॉरी मम्मी पापा, मैंने कभी आप दोनों को हर्ट किया हो तो। और आप दुनिया के सबसे अच्छे माता-पिता हो। थैंक्यू, मुझे ये जिंदगी देने के लिए मम्मी और पापा। मैं आभारी हूं कि आपने मुझे एक राजकुमारी की तरह पाला। कोई हो तो प्लीज मेरे पेरेंट्स का ख्याल रखना। “आपने मुझे राजकुमारी की तरह पाला, थैंक्यू। कोई हो तो प्लीज मेरे पेरेंट्स का ख्याल रखना।” भिवानी मनीषा केस Bhiwani teacher suicide case,Manisha medical report Bhiwani, Haryana crime news, Suicide note handwriting match, Bhiwani latest news, Rohtak PGI medical report