हरियाणा। हरियाणा के भिवानी में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर समाने आई है। सूचना के बाद औद्योगिक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसके शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।परिजनों ने हत्या करने की रिपोर्ट पुलिस को दर्ज करवाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके अपनी आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार हांसी निवासी महिला ने बताया कि उसके बड़े बेटे विक्की ने 13-14 साल पहले फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। बाद में पत्नी पूजा उसके बाद अपने घर चली गई थी। अब वहां से पूजा करीब 6 माह पहले उनके घर आई थी। इसके बाद वह रिश्ते में अपने देवर लगने वाले 26 वर्षीय बादल के साथ भिवानी की बैंक कॉलोनी में किराए का मकान लेकर रिलेशनशिप में रहने लगी।
बादल की मां संतोष ने बताया कि वह भिवानी पहुंचे तो उनका बेटा फांसी पर लटका हुआ था और चारपाई उसके नीचे लगी हुई थी। उसका पूरा शरीर चारपाई पर था। इससे साफ लग रहा था कि उसकी हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए फांसी पर लटकाया गया है।
पुलिस के जांच अधिकारी एएसआई विनोद ने बताया कि शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिवानी पहुंचाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम के लिए तीन सदस्य डॉक्टर की टीम गठित की गई है। रिलेशनशिप में रह रही महिला को थाने बुला कर पुलिस पूछताछ कर रही है।