हिसार। हिसार में सिरसा हाईवे पर बीएसएफ के नजदीक बड़ा हादसा होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमे बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गयी। राहगीरों ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवग्रह में रखवा दिया है। पुलिस आगामी मामले की जांच में जुट गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान हिसार के चौथा मिल निवासी अमित और मोतीलाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक पर सवार होकर किसी काम से झिड़ी गांव गए थे। वहां से वापस लौटते समय बीएसएफ के पास ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। जिस कारण दोनों की मौत हो गई।