Haryana : हरियाणा में JJP पार्टी में लोकसभा चुनाव होने से पहले ही पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष से लेकर विधायक तक पार्टी छोड़ रहे हैं। इन सबके बीच मंगलवार को भिवानी में पत्रकारों से बातचीत में जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने में कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन नेता आ रहा है और कौन जा रहा है। हमने हमेशा जीरो से शुरू कर सत्ता की दहलीज़ पाई है।
अजय सिंह चौटाला ने पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के गांवों में विरोध के सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि विश्लेषण होना चाहिए कि कितने लोग विरोध में हैं, कितने पक्ष में। उन्होंने दावा किया कि जजपा ने कभी किसान विरोधी काम नहीं किए।
इस दौरान अजय चौटाला ने कहा कि वो भाई अभय चौटाला पर भरोसा ना कर अपने पिता चौ. ओमप्रकाश चौटाला पर भरोसा जता सकते हैं। उन्होंने कहा कि BJP सहयोगियों को सीढ़ी की तरह यूज करती है। उपर पहुंच कर लात मारने या दगा देने का आरोप जड़ दिया। उन्होंने कहा कि मंडियों में सरकार के एजेंट बैठे हैं। किसानों की सरसों की दुर्गति हो रही है।