चंडीगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन सेल की टीम के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 खूंखार गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन गैंगस्टरों के तार कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में अंबाला के बसपा नेता हरबिलास राजू माजरा की हत्या में शामिल राहुल और मटोरिया भी शामिल हैं। इन अपराधियों पर हरियाणा सरकार ने 5 लाख रुपए का इनाम रखा हुआ था।
पुलिस ने कैसे पकड़ा गैंगस्टरों को?
पुलिस ने गिरफ्तार गैंगस्टरों के पास से 190 ग्राम हेरोइन, 4.90 लाख रुपये की ड्रग मनी, तीन पिस्तौल, दो कारतूस, एक बाइक और दो गाड़ियां बरामद की हैं। ये अपराधी नशा तस्करी के साथ-साथ हत्या और अन्य संगीन अपराधों में शामिल थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गैंगस्टर चंडीगढ़ में सक्रिय हैं और नशे का कारोबार फैला रहे हैं। इसके बाद ऑपरेशन सेल ने इन पर नजर रखना शुरू कर दिया।
7 मार्च को पुलिस ने सेक्टर 48 की इनर मोटर मार्केट के पास नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसकी पहचान नरेंद्र कुमार उर्फ अमन के रूप में हुई, जो मौली कॉम्प्लेक्स का रहने वाला है। पुलिस को उसके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस की पूछताछ में बड़े खुलासे
पूछताछ में नरेंद्र ने बताया कि उसने यह हेरोइन सेक्टर 38 के दीपक थापा उर्फ कांचा से खरीदी थी। इसके बाद पुलिस ने दीपक को 4.40 लाख रुपये की ड्रग मनी और एक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया।
मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी पुलिस
दीपक और नरेंद्र से पूछताछ के दौरान पता चला कि इस गैंग में झमपुर का राजेंद्र उर्फ गोल्डी भी शामिल है। इसके बाद पुलिस ने सोमवार को राजस्थान के खाटू श्याम से गोल्डी को गिरफ्तार किया और उसे चंडीगढ़ ले आई। पुलिस ने उसके पास से फॉर्च्यूनर गाड़ी और कई हथियार बरामद किए।
इसके अलावा पुलिस ने धर्मेंद्र और राहुल मटोरिया को भी हिरासत में लिया है, ताकि गैंग के अन्य सदस्यों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि इन गैंगस्टरों के खिलाफ पहले से हत्या, नशा तस्करी और अन्य संगीन मामलों के केस दर्ज हैं। अब पुलिस इस नेटवर्क के मास्टरमाइंड तक पहुंचने के लिए गहन जांच कर रही है। इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।
Alakh Haryana पर बने रहें ताजा खबरों के लिए!