चंडीगढ़। हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर एक के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम मनोहर लाल समेत पूरे मंत्रिमंडल ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद लगातार राजनीतिक गलियारों में चर्चा बनी हुई है नया सीएम कौन होगा ?कयास लगाए जा रहे हैं कि आज दोपहर बाद ही नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है।सूत्रों के हवाले से सीएम मनोहर लाल को करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाया जा सकता है।
कौन होगा CM फेस
सीएम मनोहर लाल के इस्तीफा दिए जाने के बाद सूत्रों के अनुसार करनाल से सांसद संजय भाटिया और हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी के अलावा गृह मंत्री अनिल विज को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद मनोहर लाल खट्टर को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है। यानि लोकसभा चुनाव 2024 में उन्हें मैदान में बीजेपी की तरफ से उतारा जा सकता है।
अनिल विज हो सकते हैं CM
दरअसल, हरियाणा सीएम आवास मनोहर लाल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कुछ निर्दलीय विधायकों के साथ मीटिंग की और फिर वहां से मनोहर लाल राजभवन के लिए रवाना हुए है। यहां पर अहम बात यह है कि अनिल विज भी सीएम की गाड़ी में मौजूद थे। विज के चेहरे में मुस्कान थी। ऐसे में संभावना है कि विज भी हरियाणा के नए सीएम हो सकते हैं। सीएम के अलावा, अन्य सभी मंत्री भी अपनी-अपनी गाड़ियों में हुए राजभवन पहुंचे थे।
उधर, जानकारी यह भी है कि हरियाणा के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार दोपहर को ही होगा। राजभवन में शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि, सीएम कौन होगा, इस अभी सस्पेंस बना हुआ है।