हरियाणा। हरियाणा में बांगर की धरती जींद पर चौधरी बीरेंदर सिंह ने रैली कर कोई बड़ा फैसला तो नहीं लिया लेकिन बीजेपी कि मुश्किलें जरूर बढ़ा दी हैं। लगभग अपने 35 मिनट के भाषण मेँ बीरेंदर सिंह ने गरीब कमेरे किसान की बातें करते हुए भाषण के आखिरी दस मिनट में जेजेपी औरदुष्यंत चौटाला पर खर्च कर दिए। बीरेंदर सिंह ने बिना नाम लिए दुष्यंत चौटाला पर करपशन के गंभीर आरोप लगा दिए। बीजेपी को आगाह करते हुए बीरेंद्र ने साफ किया कि बीजेपी अगर जेजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी तो वो पार्टी में नहीं रहेंगे। अभी ये फैसला बीजेपी को करना है। बीरेंद्र सिंह यहीं ही नहीं रुके उन्होंने कहा बीजेपी को बनाने में कांग्रेस से आये हुए नेताओ का योगदान कोई कम नहीं है।
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता में शामिल चौधरी वीरेंद्र सिंह ने आज जींद में ”मेरी आवाज सुनो’ ‘रैली का आयोजन किया था।रैली से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वीरेंद्र सिंह बीजेपी को छोड़ने का ऐलान करने वाले हैं। साथ ही इस दौरान वो कुछ न्य एलान करेंगे। लेकिन चौधरी बीरेंदर सिंह ने अपने भाषण के दौरान साफ़ साफ़ कहा कि अगर भाजपा और जजपा का साथ रहेगा तोह वो पार्टी में नहीं रहेंगे। साथ ही उन्होने बिना किसी का नाम लिए समाज में बढ़ते अपराध ,और महंगाई के बारे में जिक्र किया।
चौधरी बीरेंदर सिंह ने कांग्रेस और बीजेपी पार्टी का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियों ने उनका सम्मान किया है। एक तरफ जहां कांग्रेस में रहते हुए जितना सम्मान राजीव गाँधी और सोनिआ गाँधी ने उनका किया इतना आज तक किसी बड़े राजनीतिज्ञों ने किया। तो व्ही दूसरी तरफ उन्होंने बीजेपी पार्टी का जिक्र करते हुए कहा कि इस पार्टी में भी उनको इतना ही सम्मान मिला। उन्होंने हमेशा पार्टी से अलग किसानो न किसी भी आंदोलन में जब जनता का साथ दिया तब भी बीजेपी सरकार ने उनको कुछ नहीं कहा।
अपने दस मिनट के भाषण के दौरान चौधरी बीरेंदर सिंह ने किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार को किसानों को भीख देने की बजाए फसलों के दाम बढ़ा देने चाइये। साथ ही उन्होंने महिलाओं को समाज में पुरषों के बराबर हिस्सा देने के बारे में कहा। इतना कहने के बाद उन्होंने युवाओं को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। युवाओं को लेकर उन्होंने कहा की सरकार को होने देश से दूसरे देश में जाने वाले युवाओं को जब तक रोजगार नहीं मिल जाता साल दो साल तक खर्च वहन सरकार को उठाना चाहिए।
अंत में वीरेंदर सिंह ने जनता को कहा कि वो हमेशा किसान कमेरे वर्ग के साथ थे और रहेंगे। उन्होंने जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जितना धोखा जेजेपी ने जनता को धोखा दिया है आज तक इतना धोखा किसी नेता ने नहीं दिया है। बीरेंदर सिंह ने मन की बात कहते हुए कहा कि हरियाणा को जब भी कोई जात -पात के नाम पर बांटने की कोशिश करेगा बीरेंदर सिंह उनके खिलाफ मोर्चा लड़ेगा और सभी को एकजुट रखने की कोशिश करेगा।