alakh haryana रोहतक, 4 मार्च। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने महम हलके के कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान गांव मदीना में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत आयोजित कार्यकर्ता मीटिंग व होली मिलन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार की गंगोत्री बन गयी है। प्रदेश में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है। महकमे बांटकर प्रदेश को लूटा जा रहा है भाजपा ने हरियाणा को भ्रष्टाचार और बेरोजगारी में नंबर 1 बना दिया है। रोहतक में हुए अमृत योजना घोटाले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि खुद भाजपा के लोग ही सैंकड़ों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार की बात कह रहे हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आनन्द सिंह दांगी मौजूद रहे। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सफल कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए बलराम दांगी को विशेष रूप से बधाई दी।
उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार इतनी कायर है कि अपनी जायज मांगों के लिये आंदोलनरत लोगों पर बर्बरता से लाठियां बरसाती है। लेकिन जब हरियाणा के मंजूरशुदा प्रोजेक्ट केंद्र सरकार हरियाणा से उठा ले जाती है तो पूरी सरकार ही गूंगी हो जाती है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने 9 साल में नया काम तो कुछ किया नहीं, कांग्रेस सरकार के मंजूरशुदा प्रोजेक्ट हरियाणा से एक-एक कर जाते रहे और हरियाणा की कमजोर सरकार विरोध करने की बजाय चुपचाप देखती रही। उन्होंने गोहाना रेल कोच फैक्ट्री, महम इंटरनेशनल एयरपोर्ट दूसरे प्रदेशों में जाने की बात करते हुए बताया कि यदि महम में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनता तो लाखों लोगों प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार मिलता।
दीपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा कि इस सरकार ने हर वर्ग का मान-सम्मान रौंदने का काम किया। किसान, नौजवान, मनरेगा मजदूर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, खिलाड़ियों, कर्मचारियों, बुजुर्गों और तो और बच्चों को भी सड़क पर आना पड़ा। पंचकुला में गांव की पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधियों पर भी इस सरकार ने लाठियां बरसाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के समय प्राईवेट निवेश भी था और सरकारी रोजगार भी उपलब्ध था। रेल, रोड के काम हुए, आईएमटी खुली, मेट्रो आयी, विश्वस्तरीय संस्थान खोले गये। लेकिन 9 साल में इस सरकार में न तो कई नया निवेश आया, न नौजवानों को सरकारी नौकरी मिली, न कोई थर्मल कारखाना लगा, न कोई औद्योगिक क्षेत्र नहीं लगा। बुलेट ट्रेन की बात करने वाले 9 साल में हमारे समय मंजूर कराई गयी रेल लाईन का काम तक पूरा नहीं करा पाये।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं। 9 साल से शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई। स्कूल के बच्चों को भी धरनों पर बैठना पड़ा। कोई नया स्कूल अपग्रेड करना तो दूर जो स्कूल अपग्रेड थे उन्हें भी बंद करने का काम किया गया। इस सरकार ने नौजवानाों का भविष्य गर्त में पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि पहले हरियाणा से हर साल फौज में साढ़े 5 हजार की पक्की भर्ती होती थी। लेकिन भाजपा सरकार अग्निवीर योजना लेकर आयी। अब अग्निवीर योजना में इस बार सवा 9 सौ भर्ती हुई जिसमें से 210 को ही 4 साल बाद पक्की भर्ती मिलेगी। हरियाणा का इतना बड़ा नुकसान हो गया लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार में इसके खिलाफ आवाज़ उठाने की हिम्मत नहीं है।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि महंगाई का इतना बुरा हाल है कि हमारी सरकार के समय 350-400 रुपये का गैस सिलेंडर मिलता था आज 1100 रुपये के पार पहुंच गया है। होली पर भी सरकार ने रंग में भंग कर दिया। रसोई गैस का दाम 50 रुपये बढ़ा दिया। प्रदेश में सबसे ज्यादा वैट लगा दिया है। हरियाणा पर तीन गुना कर्जा बढ़ गया।