अलख हरियाणा डॉट कॉम || ये मोहतरमा बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट (BJP leader Sonali Phogat) है। इनकी लोकप्रियता बिग बॉस के 14वें सीजन में भाग लेने के बाद से ही बल्कि उससे पहले से ही लगातार बढ़ती जा रही है। जैसे जैसे वक्त बीत रहा है वैसे वैसे ये भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने लगी हैं। सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) सोशल साइट्स पर लगातार एक्टिव रहकर अपनी जिंदगी की कई झलकियां पेश करती रहती है। इसके साथ ही वह समय-समय पर डांस वीडियो भी शेयर करती हैं। सोनाली फोगाट नेहाल में ही एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वो कुर्सी पर बैठकर (Sonali Phogat chair danc) आग लगाने वाले अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं। उनका यह लेटेस्ट वीडियो खूब धमाल मचा रहा है।
सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Video) ने इस वीडियो को शेयर कर अपने आलोचकों को भी करारा जवाब देते हुए लिखा है -“छोड़ो दुनिया को जो अच्छा लगे वो संगीत सुनो झूमो ओर मस्त हो जाओ। ज़रा उनसे पूछना क्या संगीत ओर डान्स नया आज ही अवतरित हुआ ह ओर मैंने पहले करके गुनाह किया ह ? कोन ह इस उम्र में जिसने ये किया नही ?म्यूज़िक ओर डान्स कुछ लोग नॉर्मल होते ह हमारी तरह ओर कुछ बहुत ज़्यादा अच्छें होते ह जो जगह जगह
करते ह ओर दूसरे क्यू ख़ुश होते ह उस पर उनको ख़ुश नही होने के लिए अपनी राय व्यक्त करते ह ।आगे का प्लान बताया।”