ALAKH HARYANA NEWS रोहतक। भाजपा युवा मोर्चा हरियाणा की प्रदेशस्तरीय मंडल अध्यक्षों की बैठक रोहतक के रेडिएंट बैक्वेंट हॉल में सम्पन्न हुई। इस बैठक में मुख्यातिथि के रूप में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने शिरकत की, जबकि बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा द्वारा की गई। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने युवाओं में शहीदों व देश के प्रति उत्साह भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी भाजपा युवा मोर्चा मंडल स्तर पर शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरू व शहीद सुखदेव के शहीदी दिवस पर रंग दे बसंती के शीर्षक से कार्यक्रम आयोजित करेगा प्रदेश में 308 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होगे । जिसमें 50 हज़ार युवा सहभागी होगें । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने शहीदों को सम्मान देने का काम किया है, पिछले आठ सालों में केंद्र व प्रदेश सरकार ने शहीदों के आश्रितों के हितों के लिए अनेकोंनेक योजनाएं क्रियान्वित की है। उन्होंने कहा कि शहीद किसी जाति या धर्म का नहीं होता है बल्कि वह सर्व समाज का होता है और भारतीय जनता पार्टी का युवा संगठन इस बार भी शहीदी दिवस पर अच्छे कार्यक्रम आयोजित करके देश व प्रदेश के युवाओं को शहीदों का सम्मान करने के लिए प्रेरित करेगा।
युवा मोर्चा सभी कार्यकर्ता व मंडल, जिला व प्रदेश स्तर पर सरल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा ने सर्वप्रथम ओमप्रकाश धनखड़ का बैठक में आने पर स्वागत और विश्वास दिलाया कि जो कार्यक्रम भाजपा शीर्ष नेतृत्व अथवा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ जी द्वारा युवा संगठन को मिलते है, उन्हें वह पूरी तत्परता से करते है। उन्होंने कहा कि पहली बार पूरे हरियाणा के युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्षों की प्रदेशस्तरीय बैठक सम्पन्न हुई है और इस बैठक में आगामी शहीदी दिवस कार्यक्रम को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता मंडल स्तर पर जोरशोर से मनाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि वह अपने जिले में मंडल स्तर पर इन कार्यक्रम को बेहतर से बेहतर तरीके से आयोजित करके एक नया कीर्तिमान स्थापित करने का काम करें। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, अजय बंसल भी मौजूद रहे।
आज रोहतक में भाजपा हरियाणा विधि प्रकोष्ठ का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में उपस्थित बंधुओं से सार्थक संवाद कर आगामी आगामी कार्ययोजनाओं एवं संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा की और जरूरी दिशा निर्देश दिए। pic.twitter.com/Cu40g7AP9H
— Om Prakash Dhankar🇮🇳 (@OPDhankar) March 17, 2023