• Wed. Mar 29th, 2023

BJP नेता के अपहरण की कोशिश, असफल रहने पर कार लूटकर भागे

BJP Leader , सोनीपत जिले में मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने कार सवार एक भाजपा नेता का हथियारों के बल पर अपहरण का प्रयास किया, लेकिन विफल रहने पर वे उसे घायल कर कार लूटकर फरार हो गए।

जानकारी अनुसार भाजपा नेता एवं नगरपालिका के मनोनीत पार्षद गुलशन ठेकेदार ने बताया कि वह कार से सिसाना गांव की तरफ जा रहे थे, रास्ते में खरखौदा की नंदीशाला से कुछ आगे मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उन्हें रोका।

वाहन रूकते ही दो युवकों ने रिवाल्वर उनकी कनपटी पर लगा दिया और गाड़ी सहित उनका अपहरण करने की कोशिश की। ठेकेदार ने बताया, रास्ते पर वाहनों की आवाजाही होने के कारण वे नेता का अपहरण नहीं कर सके और उन्हें घायल करने के बाद कार लूट कर फरार हो गए।

लॉकडाउन के दौरान गोदाम से ठेके तक नहीं पहुंची एक भी शराब की बोतल – उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

जिला पुलिस का कहना है कि उसे मामले की जानकारी है और वह इसकी जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *