रिपोर्ट: अलख हरियाणा ब्यूरो | रोहतक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका उस समय विवादों में आ गए जब उनके कार्यालय से एक अजीबोगरीब पत्र जारी हुआ। इस पत्र में एडवोकेट अंकुश बिड्डू को चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी और नवीन रोहिल्ला को प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया। संगठन में इस तरह के कोई पद नहीं होते।
जब सोशल मीडिया पर यह पत्र वायरल हुआ तो जिलाध्यक्ष ने बयान जारी कर कहा कि यह नियुक्ति पत्र क्लर्क की गलती से जारी हुआ, और उन्होंने इसे विड्रा (वापस) कर लिया है।
🔍 क्या है पूरा मामला?
शनिवार को रोहतक बीजेपी कार्यालय से जारी पत्र में बताया गया कि एडवोकेट अंकुश बिड्डू को चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी और नवीन रोहिल्ला को प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। जबकि, भाजपा संगठन में इन पदों का कोई औपचारिक अस्तित्व नहीं है।
रणबीर ढाका ने स्पष्ट किया—”यह पत्र गलती से जारी हुआ है। भाजपा में ऐसे कोई पद नहीं होते। मैंने आदेश वापस ले लिया है। जो भी सही नियुक्तियां थीं, वे पहले ही हो चुकी हैं।”
🏛️ इन पदों का महत्व क्या है?
चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी और प्रिंसिपल सेक्रेटरी जैसे पद आमतौर पर केवल सरकार में मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े होते हैं। वर्तमान में हरियाणा के मुख्यमंत्री के पास राजेश खुल्लर (चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी) और अरुण गुप्ता (प्रिंसिपल सेक्रेटरी) हैं। भाजपा संगठन में इन पदों का कोई स्थान नहीं, यहां तक कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास भी ऐसे पदनाम के सहयोगी नहीं होते।
👨⚖️ कौन हैं रणबीर ढाका?
-
पेशे से एडवोकेट हैं।
-
ओमप्रकाश धनखड़ के कार्यकाल में रोहतक से बीजेपी जिलाध्यक्ष बने।
-
बाद में नायब सैनी और मोहनलाल बड़ौली के कार्यकाल में भी सेवा विस्तार मिलता रहा।
👩💼 ढाका की पत्नी बनीं IAS
रणबीर ढाका की पत्नी सुभिता ढाका, हरियाणा सिविल सेवा (HCS) से रिटायर हो चुकी हैं। वे रोहतक PGIMS में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थीं। अब उनका नाम IAS प्रमोशन लिस्ट में शामिल है और उन्हें दो वर्ष का सेवा विस्तार मिला है। जल्द ही वे IAS के रूप में दोबारा सेवा जॉइन करेंगी।
Rohtak BJP News, Ranbir Dhaka BJP, BJP Haryana Politics, Appointment Controversy, Viral Letter BJP, Chief Principal Secretary BJP, BJP Letter Viral, Haryana Political News, Alakh Haryana, BJP Rohtak Updates