BJP, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा कि अगर वायनाड के सांसद माफी नहीं मांगते हैं तो वह लंदन में देश के लोकतंत्र पर अपनी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से माफी मांगने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएगी।
एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा : राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर भारत का अपमान किया है जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। भाजपा उनकी माफी के लिए एक अभियान चलाएगी।
प्रसाद ने कहा कि विदेशी धरती पर भारत के लोगों और लोकतंत्र का अपमान करना राहुल गांधी की आदत बन गई है। उन्होंने प्रश्न किया, कब तक वह देश को गुमराह करेंगे?
Haryana, मासूम के सिर में घुसी पंखे की ब्लेड, घंंटों बाद मिली सफलता
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगते, भाजपा उनके खिलाफ अभियान चलाएगी, जिसमें कांग्रेस नेता बेनकाब होंगे। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने अभी तक अपने बयान के लिए खेद नहीं जताया है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को संबोधित करते हुए प्रसाद ने कहा, आपका अहंकार देश से बड़ा नहीं है।