गुरुग्राम के सेक्टर-48 स्थित वेलडन टेक पार्क में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के ऑफिस सहकर्मी पर शक के चलते खुलेआम फायरिंग कर दी। हमले का शिकार बना युवक बाल-बाल बच गया, लेकिन घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
💼 तीन महीने पहले ही ऑफिस में शुरू की थी नौकरी
पीड़ित युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पिछले तीन महीनों से सोहना रोड स्थित एक कंपनी में काम कर रहा है। उसी ऑफिस में एक युवती भी कार्यरत है, जिससे उसकी दोस्ती हो गई थी। यह बात युवती के झांसी निवासी ब्वॉयफ्रेंड सोम शुक्ला को नागवार गुजरी।
⚠️ प्रेमी ने दी थी धमकी: “इससे बात करना बंद कर दे, वरना जान से मार दूंगा”
कुछ दिन पहले सोम शुक्ला ने पीड़ित युवक को युवती के साथ ऑफिस के बाहर बात करते हुए देख लिया था। इसी के बाद उसने युवक को धमकी दी थी कि यह लड़की उसकी दोस्त है, और अगर उसने बात करना नहीं छोड़ा, तो उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा।
🕗 10 अप्रैल की रात: छुट्टी के बाद रास्ता रोक कर की फायरिंग
गुरुवार, 10 अप्रैल को रात करीब 8 बजे, जब पीड़ित युवक और युवती ऑफिस से बाहर निकले और घर की ओर जा रहे थे, तभी आरोपी सोम शुक्ला ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। वह पहले से ही ऑफिस के बाहर खड़ा था। युवक ने जब कहा कि वह भी युवती का सिर्फ दोस्त है, तो गुस्से में सोम ने जेब से पिस्टल निकाली और गोली चला दी।
🏃 जान बचाकर भागे ऑफिस के अंदर
जान बचाने के लिए युवक और युवती तुरंत ऑफिस बिल्डिंग की ओर भागे, लेकिन आरोपी उनका पीछा करता हुआ अंदर तक आ गया। स्टेट बैंक शाखा के पास एक और गोली चलाई गई, जो पीड़ित युवक की दाहिनी कनपटी के पास से निकल गई। शुक्र है कि वह गोली उसे लगी नहीं और वह बच निकला।
👮♂️ पुलिस ने बरामद किए दो खाली कारतूस
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के अनुसार, वहां से दो खाली कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित युवक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है।
-
#GurugramNews #LoveTriangle #OfficeFiring #CrimeInGurugram #JealousLover