Crime News, शादी के सात दिन बाद एक नवविवाहिता अपने पति के घर से नकदी और जेवरात समेत अन्य सामान लेकर कथित भाग गई। घटना का खुलासा रविवार को जिले के रसूलाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद हुआ।
निराला नगर निवासी राम करण ने अपनी शिकायत में कहा है कि एक स्थानीय व्यक्ति ने उसकी शादी तय कराने के लिए उससे 70 हजार रुपये लिए।
उसने मेरी शादी बिहार की एक लड़की से तय कर दी। पैसे लेने के बाद 15 मई को धरमगढ़ बाबा मंदिर में शादी कराया। शादी के बाद मैं पत्नी के साथ गांव आ गया।
Haryana, परमाणु संयंत्र की पहली इकाई में 2028 में शुरू हो सकता है उत्पादन
23 मई को मेरी नींद खुली, तो मैंने उसे 50 हजार रुपये नकद और शादी में मेरी ओर से उपहार में दिए गए गहनों के साथ घर से गायब पाया।
थानाध्यक्ष राम गोविंद मिश्र ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच की जा रही है।