Paytm पर विश्वास लोगों का बहुत अच्छा बन चुका है इसी बीच पेटीएम आपको कमाई की एक और नई सुविधा प्रदान करने जा रही है जिससे आप कमाई कर सकते है, इसके लिए आप को Paytm के ग्राहक सेवा एजेंट बनना होगा.
आपको बता दे कि फिलहाल में ही पेटियम ने अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की शुरुआत की थी और इसी के लिए पेटीएम को BC पॉइंट की जरूरत भी है तो ऐसे में उन लोगों के लिए सुनहरा मौका सामने है जो अपना एक ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं.
Paytm ने अपनी Banking सेवा की शुरुआत कर दी है और इस में करोड़ों ग्राहकों के नए खाते खोले जाने हैं खाता खोलने के बाद उस में डिपाजिट ,विड्रोल ,बैलेंस इंक्वायरी, मनी ट्रांसफर इत्यादि की सुविधा की भी जरूरत होने वाली है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए Paytm आम लोगों को BC एजेंट बनने का मौका दे रहा है और इसके लिए आवेदन भी शुरू हो चुके हैं. Paytm की ऑफिसिएल वेबसाइट पर जा कर आप आवेदन कर सकते है
Wrestler protest, पदक गंगा में प्रवाहित न करने की अपील
वैसे तो Paytm BC एजेंट बनने के लिए आप से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा लेकिन आपको कुछ एडिशनल खर्च करने पर सकते हैं कि आपके पास एक दुकान होना चाहिए , कंप्यूटर इंटरनेट की सुविधा मौजूद होनी चाहिए. बाकी पेटीएम बीसी एजेंट बनने के लिए आपको ज्यादा भटकना नहीं है बस आप इनकी बैंकिंग की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर दें.
paytm kyc online verification
1- पेटीएम पेमेंट बैंक खोलने के लिए आपके पास एक दुकान या आउटलेट होना चाहिए
2- BC Agent बनने के लिए आपको 12th पास होना चाहिए
3- साथ ही आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए
4- इसके अलावा पेटीएम पेमेंट बैंक खोलने के लिए एक स्मार्ट फोन और लैपटॉप होना चाहिए .
5- आपके पास 1 फिंगर प्रिंट डिवाइस होनी चाहिए |
6- बैंकिंग संबंधित सेवाओं की जानकारी होनी चाहिए