हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से, 13 मार्च को पेश होगा बजट
चंडीगढ़, 27 फरवरी: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से 25 मार्च तक दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री 13 मार्च को अपना पहला बजट पेश करेंगे।
बिना नेता प्रतिपक्ष के दिख सकती है कांग्रेस
हरियाणा विधानसभा में इस बार भी कांग्रेस बिना नेता प्रतिपक्ष के नजर आ सकती है। भले ही विधानसभा की कार्यवाही पीएसी की बैठक में तय होगी, लेकिन सरकार की ओर से सत्र की रूपरेखा पहले से ही तैयार कर ली गई है।
बजट सत्र की प्रमुख तिथियां
📌 7 मार्च: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सदन में सरकार का रोडमैप पेश करेंगे।
📌 10-11 मार्च: राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा।
📌 12 मार्च: मुख्यमंत्री अभिभाषण पर देंगे जवाब, धन्यवाद प्रस्ताव पारित होगा।
📌 13 मार्च: मुख्यमंत्री नायब सैनी बजट पेश करेंगे।
📌 14-16 मार्च: होली की छुट्टी के कारण सदन स्थगित रहेगा।
📌 17-18 मार्च: बजट पर चर्चा।
📌 19-21 मार्च: सदन स्थगित रहेगा।
📌 24 मार्च: मुख्यमंत्री बजट पर चर्चा के दौरान उठे सवालों के जवाब देंगे और बजट पास होगा।
📌 25 मार्च: विधायी कार्यों के बाद सत्र समाप्त होगा।
बजट से जुड़ी बड़ी उम्मीदें
🔹 नवीन योजनाओं और विकास परियोजनाओं पर रहेगा फोकस।
🔹 कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़े ऐलान संभव।
🔹 महिला सशक्तिकरण और रोजगार सृजन को लेकर सरकार कर सकती है घोषणाएं।
टैग्स:
#HaryanaBudget #NayabSaini #HaryanaAssembly #Congress #LeaderOfOpposition #BreakingNews