झज्जर जिले के मांडोठी गांव में झोटों (भैंसा) की लड़ाई के दौरान दो पक्षों में विवाद बढ़ने पर गोलियां चलने का मामला सामने आया है। झगड़ा उस समय हुआ जब एक झोटा हारने लगा तो उसके मालिक ने दूसरे झोटे को जेली मार दी। इसका विरोध करने पर फायरिंग कर दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
झोटे की लड़ाई के दौरान बढ़ा विवाद
घटना झज्जर के मांडोठी गांव की है, जहां जलघर में दो झोटों की लड़ाई करवाई जा रही थी। इसी दौरान एक झोटा कमजोर पड़ने लगा, तो उसके मालिक ने गुस्से में दूसरे झोटे पर हमला कर दिया। जब इसका विरोध किया गया, तो एक पक्ष ने हवाई फायरिंग कर दी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई और झोटे भी डरकर भाग गए।
फायरिंग से मचा हड़कंप
गांव के मोहित और धर्मबीर अपने-अपने झोटों को लड़ाने के लिए जलघर पहुंचे थे। इसी दौरान झोटों के बीच झड़प के साथ-साथ दोनों पक्षों में भी विवाद हो गया। मोहित के भाई ओमबीर ने हवाई फायरिंग कर दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
मोहित की शिकायत पर आसौदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मोहित ने आरोप लगाया कि जब उसका झोटा भारी पड़ने लगा, तो विरोधी पक्ष के सोमबीर ने उसके झोटे को मारना शुरू कर दिया। जब मोहित के पिता ने इसका विरोध किया, तो ओमबीर ने गोली चला दी और अपने झोटे को लेकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।