📹 दिल्ली से लौट रही कैब पर हमला, आरोपियों ने तोड़े शीशे, दी जान से मारने की धमकी
यमुनानगर के सावनपुरी इलाके में गुंडागर्दी की शर्मनाक घटना सामने आई है। दिल्ली से लौट रही एक कैब को आधा दर्जन युवकों ने बीच रास्ते में रोककर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में कैब ड्राइवर श्रवण कुमार और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
🧱 ईंटों और डंडों से किया हमला, हमलावरों ने किया पीछा
ड्राइवर श्रवण कुमार दिल्ली एयरपोर्ट से एक सवारी को लेकर यमुनानगर लौट रहा था। जैसे ही गाड़ी सावनपुरी इलाके में पहुंची, एक अन्य गाड़ी ने हॉर्न देकर ओवरटेक की कोशिश की। पास देने के बावजूद युवकों ने गाड़ी रोक ली और फिर ईंटों व डंडों से हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने कैब का काफी दूर तक पीछा किया और सुनसान स्थान देखकर हमला किया।
🧑⚕️ ड्राइवर के सिर और सवारी के हाथ में गंभीर चोटें, अपहरण और फिरौती की आशंका
प्रदीप अग्रवाल, जिनका बेटा इस कैब में सवार था, ने बताया कि बेटे ने घर पहुंचने की सूचना दी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद हमले की खबर मिली। उन्होंने आशंका जताई कि यह सिर्फ रोडरेज नहीं, बल्कि सुनियोजित अपहरण और फिरौती की साजिश हो सकती है। उन्होंने पुलिस से IPC की अपहरण धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की है।
👮 पुलिस जुटी जांच में, CCTV फुटेज से पहचान की कोशिश
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर व सवारी को अस्पताल भिजवाया गया। थाना प्रभारी के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं से जांच जारी है।
Yamunanagar News, Cab Driver Attack, Sawanpuri Incident, Haryana Crime, Road Rage Case, CCTV Attack Footage, Cab Passenger Beaten, Delhi to Yamunanagar Cab, Yamunanagar Goondaism, Haryana Law and Order, Attempt to Murder, Kidnap and Ransom Suspicion, Police Investigation Yamunanagar