चंडीगढ़। चंडीगढ़ के सेक्टर 56 में हरियाणा पुलिस के एसपीओ का खून से लथपथ शव मिलने की जानकारी सामने आई है । मृतक की पहचान अजीत सिंह निवासी मलोया के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया और अपनी आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस जानकारी के अनुसार मृतक अजीत पंचकूला आर्थिक अपराध शाखा में तैनात था। पुलिस ने जब अजित का शव देखा तो शव खून से लथपथ था और शरीर पर वर्दी थी। उसकी पैंट खुली हुई थी। साथ ही बताया जा रहा है कि अजित के चेहरे पर किसी भारी चीज से वार किया गया है।
अजित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।