Charkhi Dadri:हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले चरखी दादरी के सर्वखाफ पंचायत का बड़ा एलान सामने आया है। बाबा स्वामी दयाल धाम पर रविवार को हुई जिलास्तरीय सर्वजातीय एवं सर्वखापीय महापंचायत में किसान विरोधी संगठनों को वोट की चोट मारने का फैसला लिया गया। इसके लिए पांच मई को 36 बिरादरी की महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया गया।
पंचायत में 30 अप्रैल को दादरी में प्रस्तावित रैली में जाकर काले झंडे दिखाने का सुझाव दिया। हालांकि डेढ़ घंटे चले मंथन के बाद निर्णय लिया गया कि रैली का विरोध नहीं, बहिष्कार करेंगे और गांवों में जाकर इसके लिए लोगों से भी अपील की जाएगी।बैठक में फौगाट खाप-19 से बलवंत नंबरदार, सुरेश फौगाट, श्योराण खाप-25 से बिजेंद्र बेरला, राजकुमार हड़ौदी, सतगामा खाप से जगबीर, योगेश इमलोटा, पंवार खाप से मास्टर महाबीर, चिड़िया खाप से राजबीर शास्त्री, हवेली खाप से प्रभुराम गोदारा समेत सांगवान खाप से जुड़े कई लोगों ने हिस्सा लिया।
प्रधान बलवंत फौगाट ने बताया कि पांच मई को जिले में होने वाली महापंचायत में आगामी लोकसभा चुनाव में वोट की चोट के लिए 36 बिरादरियों के साथ चर्चा की जाएगी। महापंचायत में समितियां गठित की जाएंगी जो शहर के हर वार्ड और गांवों में जाकर लोगों से किसान विरोधी दलों को सबक सिखाने की अपील करेंगी।