अलख हरियाणा न्यूज || चरखी दादरी। सीवरेज व्यवस्था ठप्प होने के कारण दूषित पानी गलियों से लेकर घरों तक पहुंचने के बाद बने हालातों को लेकर पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने अधिकारियों के सिर पर टिकरा फोड़ा है। भावुक हुए पूर्व मंत्री कहा कि अधिकारियों की नाकामी के कारण पूरा शहर गंदे पानी से लबालब होने के हालात बने हैं। सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, फिर भी सीवरेज व्यवस्था से निपटने का कोई स्थाई समाधान नहीं है। इस बारे उन्होंने सीएम मनोहर लाल को पत्र लिखा है।
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने शुक्रवार को खटिकान मोहल्ला, रविदास नगर सहित कई क्षेत्रों में गंदे पानी के जलभराव के हालातों का जायजा लिया। इस दौरान लोगों ने उनको बताया कि काफी समय से उनके क्षेत्र में ऐसे हालात बने हैं कि सीवरेज का पानी गलियों से होकर घरों के अंदर तक पहुंच रहा है। पूर्व मंत्री ने मौके पर ही समाधान बारे आला अधिकारियों से फोन से बात की और कहा कि इस बारे में उन्होंने सीएम को पत्र भी लिखा है। कहा कि या तो कोई अधिकारी कार्य करके खुश नहीं या फिर अधिकारियों के तबादले कर दिए जाते हैं। ऐसे ही हालात रहे तो वे भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होंगे। इस मौके पर रविंद्र, लालचंद, अनिल, ताराचंद, पुनम प्रधान, राहुल, राजकुमार पंवार, अजीत, नरेश व गौरव इत्यादि उपस्थित थे।