• Wed. Mar 29th, 2023

shark tank show की तर्ज पर हरियाणा सरकार भी युवाओं को बनाएगी बिजनेसमैन – डिप्टी सीएम

चंडीगढ़24 फरवरी। हरियाणा में स्टार्टअप (startup) शुरू करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर निकलकर आ रही है . हरियाणा की बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार ने फैसला लिया है कि अब मशहूर शो शार्क टैंक इंडिया (shark tank show) की तर्ज पर हरियाणा के युवाओं को बिजनेसमैन बनाएगी . इसके लिए बाकायदा बजट-2023-24 में 200 करोड़ रुपए का वेंचर कैपिटल फंड का प्रावधान किया है और युवाओं के नए-नए बिजनेस आइडिया को साकार करने के लिए सरकार उन्हें फंड मुहैया करवाएगी। इसकी जानकारी हरियाणा सूबे के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी।

 

बकौल उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हरियाणा सरकार नए विजन के तहत ड्रोन और एविएशन को बढ़ावा देना चाहती। इसके लिए बजट में अबकी दफा पायलट ट्रेनिंग के लिए 10 सिंगल इंडल ट्रेनर एयरक्राफ्ट  और एक मल्टी इंजन एयरक्राफ्ट खरीदने का प्रावधान किया है। वहीं 500 युवाओं को ड्रोन प्रशिक्षण दिया जाएगा जो कि कृषि क्षेत्र में ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देंगे। साथ चौटाला ने यह जानकारी भी दी है कि  छह लाख रुपए तक सालाना आय वाले परिवार के युवाओं के लिए फॉरेन लैंग्वेज सर्टिफिकेशन टेस्ट का खर्च भी सरकार उठाएगी।

TAG –

#ALAKH HARYANA NEWS #HARYANA NEWS #HARYANA BIG NEWS #HARYANA BREAKING NEWS #HARYANA LIVE UPDTE #HARYANA HINDI NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *