हरियाणा। हरियाणा के चरखी दादरी में गेहूं निकालते समय मशीन में आने से एक श्रमिक की बेहद बुरे तरिके से मौत हो गयी । जिससे उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए। सूचना मिलने पर बाढ़ड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस ने श्रमिक के शव के मांस के लोथड़े को मशीन ने निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस मामले की कार्रवाई कर दी है। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
दादरी-दिल्ली रोड पर कार -ट्रक की भिड़ंत, शादी समारोह से लौट रहे तीन दोस्तों की मौत एक घायल
मिली जानकारी के अनुसार गांव डालावास निवासी 33 वर्षीय बिजेंद्र मेहनत मजदूरी कर अपने 3 बच्चों सहित परिवार का पालन पोषण करता था। शुक्रवार रात को वह गांव के ही एक किसान के खेत में गेहूं निकलवाने के लिए वह मजदूरी पर गया था। इसी दौरान मशीन के अंदर बिजेंद्र का पैरो से ऊपर का पूरा हिस्सा मशीन में कट गया है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया।परिजनों ने आर्थिक सहायता प्रदान की मांग उठाई है।
