Alakh Haryana (शिव योगी , चरखी दादरी )गांव काकड़ौली हुक्मी में एक सप्ताह पहले दो घरों में हुई चोरी की बड़ी घटनाओं में अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाने से ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। उसी के चलते पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार सुबह 10 से 12 बजे तक रोड़ जाम करने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण गांव के बस अड्डे पर एकत्रित हुए। लेकिन बाढ़ड़ा एसएचओ कप्तान सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम रोड़ जाम से पहले ही मौके पर पहुंच गई थी और उन्होंने ग्रामीणों को जल्द चोरों की तलाश कर उन्हें पकड़ने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण उनके आश्वासन से मान गए और रोड जाम नहीं किया। लेकिन ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया है।
ये खबर भी पढ़ें –पुलिस विभाग द्वारा नीलाम होने वाले वाहनों की अब होगी ऑनलाइन बोली
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 25 व 26 मार्च की रात को गांव काकड़ौली हुक्मी में कृष्ण कुमार व जाफर के घर से चोर करीब 45 तोला सोना, एक किलो से अधिक चांदी और एक लाख 60 हजार की नकदी चोरी कर ले गए थे। घटना के बाद पुलिस व एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची थी और अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया लेकिन करीब एक सप्ताह का समय बीतने के बाद भी चोरों का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। जिसके चलते ग्रामीणों में रोष बना हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें –हरियाणा में दोमुंहा सरकार है, जो दोनो मुंह से हरियाणा को लूट रही है – भूपेंद्र सिंह हुड्डा
ग्रामीणों ने दो दिन पहले पूर्व सरपंच सीताराम व सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार की अगुवाई में गांव के बस अड्डे पर पंचायत कर दो दिन अल्टीमेटम का दिया था और चोरों के पकड़े नहीं जाने पर जुई-बाढ़ड़ा रोड को जाम करने की चेतावनी दी थी। उसी के तहत काफी संख्या में ग्रामीण रोड जाम करने के लिए गांव के बस अड्डे पर एकत्रित हो गए थे लेकिन रोड जाम करने से पहले ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी ग्रामीणों को पूरे प्रयास कर चोरों को पकड़ने का आश्वासन देकर जाम नहीं लगाने के लिए मनाया। वहीं ग्रामीण पुलिस के आश्वासन से संतुष्ट नजर आए उन्होंने जाम नहीं लगाया। साथ ही ग्रामीणों ने पांच दिन का अल्टीमेटम भी दिया है और चोरों के नहीं पकड़े जाने पर बड़ा कदम उठाने की चेतावनी दी है।