हरियाणा को गर्मी के इस मौसम में एक बड़ी राहत मिली है। पानी के संकट से जूझ रहे राज्य को आज (22 मई) से भाखड़ा बांध से 10,300 क्यूसेक पानी मिलना शुरू हो जाएगा। साथ ही, देश की प्रमुख सिंचाई परियोजनाओं में शुमार भाखड़ा बांध की सुरक्षा अब CISF यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जिम्मे होगी।
भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) ने 31 मई तक के लिए जल वितरण का शेड्यूल तय कर दिया है। इसके अनुसार, पंजाब को 17,000 क्यूसेक, राजस्थान को 12,400 क्यूसेक और हरियाणा को 10,300 क्यूसेक पानी मिलेगा। यह फैसला BBMB की तकनीकी कमेटी द्वारा 21 मई को लिया गया।
🛡️ CISF की तैनाती से बदलेगी सुरक्षा व्यवस्था
भाखड़ा बांध की सुरक्षा को लेकर हाल ही में विवाद सामने आया था, जब पंजाब पुलिस ने BBMB के काम में बाधा डाली। इस स्थिति को देखते हुए BBMB ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से CISF तैनाती की मांग की, जिसे 19 मई को मंजूरी दे दी गई।
अब CISF के 296 जवान बांध की सुरक्षा में तैनात होंगे। इस तैनाती की लागत ₹8.59 करोड़ होगी, जिसकी व्यवस्था BBMB को करनी है। साथ ही CISF के लिए आवास और परिवहन जैसी आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
💧 पानी की बहाली कैसे होगी
BBMB ने बताया कि 21 मई से हरियाणा को 5500 क्यूसेक पानी मिलना शुरू हुआ, जिसे प्रति घंटे 100 क्यूसेक की दर से बढ़ाया गया। आज शाम तक यह मात्रा बढ़कर 10,300 क्यूसेक हो जाएगी। इसमें से लगभग 3300 क्यूसेक नरवाना ब्रांच से और 7000 क्यूसेक भाखड़ा नहर से मिलेगा।
🌾 हरियाणा को राहत: किसान और आमजन को मिलेगा फायदा
पिछले दो महीनों से हरियाणा को सिर्फ 4000 क्यूसेक पानी ही मिल पा रहा था। जब BBMB ने अधिक पानी देने की कोशिश की, तो पंजाब सरकार ने बाधा डाली और बांध पर पुलिस तैनात कर दी, जिससे विवाद और गहरा गया।
अब CISF की तैनाती और पंजाब द्वारा आपत्ति न जताने के बाद, हरियाणा को निर्बाध जल आपूर्ति शुरू हो चुकी है। इससे न केवल पेयजल संकट का समाधान होगा, बल्कि किसानों की भी बड़ी चिंता दूर होगी।
CISF, Bhakra Dam, #Haryana Water Crisis, BBMB, Water Distribution