हरियाणा। सीएम मनोहर लाल ने पूर्व सीएम हुड्डा को बड़ी सलाह दी है। दरअसल कल ही हरियाणा में विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म हुआ है। सत्र के दौरान और पिछले सत्रों में हमे सीएम मनोहर लाल और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के एक दूसरे पर शायरी के जरिये तंज कस्ते हुए नज़र आये थे। ये मुकाबला राजनीति में आये दिन देखने को मिलती रहती ही है। इसके बाद सीएम मनोहर लाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को सत्र में क्या क्या मुद्दों पर चर्चा हुई की जानकारी दी थी। ऐसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम मनोहर लाल ने हुड्डा को कांग्रेस चलने की नसीहत देते हुए दीपेंद्र की जगह किसी नए उमीदवार को लेन की सलाह दी।
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 3 दिन हुए शीतकालीन सत्र में विचारात्मक व रचनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई। 157 प्रश्न पूछे गए, जिनमें 60 तारांकित प्रश्न थे। 62 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आए थे, जिनको एक ही विषय होने के कारण 13 में संकलित कर दिया।सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं सत्र के समापन के बाद सीएम ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को एक बड़ी सलाह दे डाली। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भूपेंद्र हुड्डा को सलाह देते हुए कहा कि अगर हरियाणा में कांग्रेस को जिंदा रखना है तो किसी और को आगे बढ़ाएं हुड्डा, सिर्फ दीपेंद्र हुड्डा के पीछे ही नहीं पड़े रहें।