हरियाणा। हरियाणा में CM नायब सैनी का दुष्यंत चौटाला के फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।दुष्यंत चौटाला के अल्पमत वाले आरोप पर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो विश्वास मत फिर से हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को अल्पमत में देखने वाले ये तो देख लें कि उनके पास विधायक भी हैं या नहीं। उनका कहना है कि सरपंच सरकार से नाराज नहीं हैं और उनके पास विशवास मत मौजूद है। अगर इसे साबित करना पड़ा तो वह इसके लिए भी तैयार हैं।
दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल को लिखी चिठ्ठी
बता दें कि हरियाणा में तीन निर्दलीय उम्मीदवारों के कांग्रेस को समर्थन देने के बाद नायब सिंह सैनी सरकार अल्पमत में है। नायब सरकार गिरने का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच हरियाणा सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस को बाहर से समर्थन देने का खुला ऐलान करने वाले जेजेपी के दुष्यंत चोटाला ने अब हरियाणा के राज्यपाल को एक चिट्ठी लिख विधानसभा का सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट की मांग कर दी है। उन्होंने राज्यपाल से कहा है कि सरकार के पास विश्वास मत नहीं रहा, इसलिए विधानसभा का सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट करवाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार के पास विश्वास मत नहीं है तो हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।