Haryana Politics News :हरियाणा में पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के राज्यपाल को पत्र लिख विधानसभा का सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट की मांग उठाई है। दुष्यंत चौटाला ने पत्र में दुष्यंत चौटाला ने कहा हम मौजूदा सरकार का समर्थन नहीं करते हैं और हरियाणा में किसी भी दूसरे राजनीतिक दल द्वारा सरकार बनाने में समर्थन के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं।
उन्होंने लिखा तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी सरकार से समर्थन वापिस लिया है। उन्होंने कहा दो विधायकों की स्थिति के बाद सदन की संख्या 88 है। जिसमें बीजेपी के पास 40 विधायक हैं कांग्रेस के पास 30 ,जेजेपी के 6 ,हलोपा और इनेलो के पास 1-1 है। इसी के साथ दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल से पत्र में मांग की है सरकार के पास विश्वास मत नही रहा इसलिए विधानसभा का सत्र बुलाकर सरकार फ्लोर टेस्ट पास करे।