हरियाणा। हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज अंबाला में अनिल विज से मुलाकात करने पहुंचे । इस दौरान अनिल विज ने बुके देकर सीएम का स्वागत किया। विज ने सीएम को शॉल भी पहनाई। इसके बाद सीएम ने विज के पैर छूए।जानकारी के अनुसार सीएम और विज के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई। इस मौके पर विज के परिवारजन भी मौजूद रहे। वहीं प्रदेश नायब सैनी मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आज अनिल विज जी से मिलने आया था क्योंकि ये हमारे वरिष्ठ नेता हैं और इनके मार्गदर्शन में ही हमें लोकसभा की 10 की 10 सीटें जीतनी है और हमें मिलकर काम को आगे बढ़ाना है। हम बहुमत के साथ 10 की 10 सीटें जीतेंगे।
विज से मुलाकात को लेकर बोले सीएम नायब सैनी
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि अनिल विज हमारे वरिष्ठ नेता हैं। आज मैं उनका आशीर्वाद लेने आया हूं। इनके मार्गदर्शन से ही हमें हरियाणा की 10 के 10 लोकसभा सीट जीतनी है। जो कार्य हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए हैं और जो कार्य पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में उनको आगे बढ़ाना है। कहा कि जब मैं अंबाला में जिला अध्यक्ष था तब भी उनका आशीर्वाद मिलता रहता था। उनसे समय-समय पर मैं मार्गदर्शन लेने के लिए आता रहता था। विज को इस बार मंत्रिमंडल में जगह न देने के प्रश्न को सीएम घुमा गए।
विज बोले
सीएम से 40 मिनट तक हुई वार्ता होने के बाद अनिल विज ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुलाकात हुई है, उसमें कुछ बातें हुई। कहा कि मैं बीजेपी का अनन्य भक्त हूं, मैं नाराज नहीं हूं