चंडीगढ़।कांग्रेस नेता जयदीप धनखड़ को हरियाणा कांग्रेस में अहम जिम्मेदारी मिल गयी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक नियुक्ति पत्र जारी किया है जिसमें जयदीप धनखड़ को हरियाणा कांग्रेस संगठन महासचिव बनाया गया है। बता दें कि संगठन महासचिव एक अहम जिम्मेदारी मानी जाती है। इसमें अहम बात ये है कि जयदीप धनखड़ पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के बेहद करीबी माने जाते हैं।
देखिये कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी किया गया नियुक्ति पत्र