ALAKH HARYANA -देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किए। इस क्रम में भाजपा नेता कृष्ण लाल मिड्ढा ने रोहतक में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की।
इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। मिड्ढा ने कटाक्ष करते हुए कहा, “कौवे के श्राप से गाय नहीं मरती।” उन्होंने कांग्रेस को “बीमार पार्टी” बताते हुए इसे “झाड़-फूंक” से ठीक करने की सलाह दी।
कांग्रेस पर आरोप
कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर जानबूझकर विवाद खड़ा कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि शाह के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। मिड्ढा ने यह भी कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का सबसे ज्यादा विरोध कांग्रेस ने ही किया था।
अवैध घुसपैठ पर सख्त टिप्पणी
पत्रकारों से बातचीत में मिड्ढा ने भारत में अवैध रूप से रह रहे लोगों को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “देश में अवैध घुसपैठ की वजह से आतंकवादी गतिविधियां बढ़ रही हैं। हरियाणा में भी अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या को तुरंत बाहर निकालने की आवश्यकता है।”
शीतकालीन सत्र पर प्रतिक्रिया
हरियाणा सरकार के आगामी शीतकालीन सत्र को लेकर मिड्ढा ने कहा कि यह सत्र बजट के बाद संभवतः शुरू होगा। उन्होंने सरकार की नीतियों और सुशासन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता भी जताई।
भाजपा द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल सुशासन दिवस के महत्व को दर्शाने का प्रयास था, बल्कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर तीखे हमलों का मंच भी बना।