हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को लेकर भाजपा सरकार पर गुमराह करने और किसानों की अनदेखी करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा 24 फसलों पर एमएसपी देने का दावा पूरी तरह गलत और भ्रामक है। हुड्डा ने कहा, “हरियाणा में कुल 24 फसलें होती ही नहीं हैं। जो फसलें उगाई जाती हैं, उन पर भी किसानों को एमएसपी नहीं मिलती।”
Table of Contents
Toggleधान के किसानों को एमएसपी से कम दाम पर बेचना पड़ा फसल
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि इस बार धान के किसानों को अपनी फसल एमएसपी से 200-400 रुपये कम रेट पर बेचना पड़ा। यह सरकार की नीतियों की विफलता को दर्शाता है।
आंदोलनरत किसान नेता की हालत गंभीर
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर चिंता जताई, जो 28 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने कहा, “जगजीत सिंह डल्लेवाल का जीवन अनमोल है। सरकार को उनकी मांगों को तुरंत स्वीकार कर उनका अनशन खत्म करवाना चाहिए।”
किसानों पर दमनकारी कार्रवाई का आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की ओर प्रदर्शन करने जा रहे हैं, लेकिन सरकार ने दमनकारी रवैया अपनाते हुए उन्हें रोक दिया है। इसके चलते कई रास्ते बंद हो चुके हैं, और किसान बॉर्डर पर डटे हुए हैं।
संविधान और बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं: हुड्डा
भूपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर संविधान और उसके निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “भाजपा नेताओं द्वारा लगातार संविधान और बाबा साहेब का अपमान किया जा रहा है। कांग्रेस यह कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।”
उन्होंने कहा कि भाजपा की इन हरकतों के विरोध में कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन किए और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। हुड्डा ने भाजपा पर महापुरुषों और शहीदों का अपमान करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा बर्ताव सहन नहीं किया जाएगा।
कुल मिलाकर, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों की मांगों की अनदेखी और संवैधानिक मूल्यों के उल्लंघन को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला और त्वरित कार्रवाई की मांग की।