हरियाणा। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के चुनाव हेतु नाम के पंजीकरण की तिथि 16 अक्तूबर से बढाकर 31 अक्तूबर 2023 कर दी है।
इस बारे में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा चुनाव, हरियाणा के आयुक्त न्यायमूर्ति एच. एस. भल्ला ने बताया कि मतदाता सूची की तैयारी के लिए नामों के पंजीकरण की समय-सारणी 18 अगस्त 2023 को जारी की गई थी, जिसके अनुसार मतदाता के रूप में नाम के पंजीकरण के लिए मुद्रित फार्म पर आवेदन पहले एक सितम्बर 2023 से 30 सितम्बर 2023 तक जमा किया जाना था बाद में उस तिथि को बढाकर 16 अक्तूबर 2023 और अब 31 अक्तूबर तक बढ़ा दिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि कुछ स्थानों से लोगों की मिली डिमांड तथा रिटर्निंग ऑफिसर्स द्वारा पंजीकरण से संबंधित भेजे गए आंकड़ों को देखने के बाद हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के चुनाव हेतु नाम के पंजीकरण की तिथि 16 अक्तूबर से बढाकर 31 अक्तूबर 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।