AAP सांसद स्वाति मालीवाल के घर दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची हैं। बता दें कि मालीवाल ने सोमवार सुबह सीएम आवास पर सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था।जिसके बाद मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। अब इस मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की टीम भी स्वाति मालीवाल के घर पर पहुंची है।
स्वाति मालीवाल के सरकारी आवास पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा और उनके साथ उत्तरी जिले के एडिशनल डीसीपी अजंथिया चिपला पहुंचे है। अगर स्वाति मालीवाल शिकायत दर्ज कराती है तो दिल्ली पुलिस सीएम हाउस के CCTV भी खंगालने सीएम हाउस जा सकती है। वह पूरा सीक्वेंस भी पता लगाएगी कहा घटना हुई कौन कौन उस वक्त मौजूद था।