Old Pension System (OPS), पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग कर रहे हरियाणा सरकार (Haryana Govt) के कर्मचारियों के प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार की एक समिति के साथ बैठक की।
हरियाणा सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था (OPS) बहाल करने की मांग कर रहे कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा के लिए पिछले महीने यह समिति गठित की थी।
विजेंद्र धारीवाल नीत सरकारी कर्मचारियों की ‘पेंशन बहाली संघर्ष समिति’ (Pension Restoration Struggle Committee) ने राज्य सरकार की समिति के साथ बैठक के बाद बताया कि उन्होंने फिर से अपनी यह बात रखी कि पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने से किस तरह कर्मचारियों को फायदा होगा।
धारीवाल ने कहा कि समिति गठित किये जाने से पहले सरकार के प्रतिनिधियों के साथ हुई पिछली बैठक की तरह ही उन्होंने नयी पेंशन योजना की कई खामियों की ओर ध्यान आकृष्ट किया।
Faridabad Road Accident, सड़क हादसे में छह लोगों की मौत, मची चीख पुकार
उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान उन्होंने इस बारे में तथ्य एवं आंकड़े पेश किये कि किस तरह नयी पेंशन योजना कर्मचारियों के हित में नहीं है।
इस बीच, धारीवाल ने कहा कि कर्मचारी संगठन पांच मार्च को दिल्ली में एक बैठक करेगा। उन्होंने कह कि पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।