नई दिल्ली। वनडे विश्व कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चूका है। इसी के साथ आईसीसी ने अपने एक्स के जरिये वनडे विश्व कप का एंथम सॉन्ग ‘दिल जश्न बोले’ आज दोपहर 12 बजे रिलीज़ हो चूका है। रिलीज़ होते ही फैंस को ये एंथम काफी पसंद आया है।इस एंथम को लोकप्रिय संगीतकार प्रीतम ने तैयार किया है। शेयर किये गए वीडियो में वीडियो में रणवीर सिंह के साथ सिंगर प्रीतम भी गाना गाते हुए धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं।
वनडे विश्व कप 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में खेला जायेगा , जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी ।
दरअसल वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। वनडे विश्व कप का पहला मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। एशिया कप 2023 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम की निगाहें 12 साल बाद विश्व कप जीतने पर होगी।
भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव सम्मिलित हैं।
आपको बता दें की आईसीसी द्वारा शेयर की गई वनडे विश्व कप के एंथम सॉन्ग गाना ”दिल जश्न-जश्न बोले”…. फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वीडियो में रणवीर सिंह ब्लू शर्ट, मैरून रंग का ब्लेजर और मैचिंग हैट पहने नजर आ रहे हैं। वीडियो में सभी 10 देशों की जर्सी पहने फैंस दिखाई दे रहे हैं।सॉन्ग के शुरुआत में एक्टर रणवीर सिंह ट्रेन में एंट्री करते हैं , जिसके बाद वो ट्रैन में ही एक बच्चे को बोलते हुए नजर आ रहे है की बेटा आप फैन नहीं हो क्या ?। इसके बाद बच्चा कहता है कि फैन का मतलब क्या होता है। इसके बाद रणवीर सिंह जमकर ट्रेन के अंदर और छत पर डांस करते हुए नजर आते हैं।वीडियो में म्जूजिशियन प्रीतम को भी ट्रेन की छत पर गिटार बजाते दिखाया गया है। इसके अलावा कमेंट्रेटर जतिन सप्रू भी इसमें मौजूद हैं। वहीं गाने में भारतीय म्यूजिक के साथ-साथ डीजे की धून भी जोड़ी गई है।
गाना इस प्रकार है –
‘दम से और जोश से खिलाड़ी भिड़ेंगें, देखो चमके और फिर खेल खतरनाक लड़ेंगे, अपनी टीम की जर्सी पहनकर रेडी रहना सभी होगा एक दिन में गाना बजाना रोना हंसना सभी। वनडे चमत्कार भी है, वनडे में टकरार भी है हर किसी की धड़कने भी बोले दिन जश्न-जश्न बोले’