रोहतक, 17 सितंबर। जिला बार एसोसिएशन रोहतक की एक अहम बैठक आज महासचिव एडवोकेट दीपक हुड्डा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बार एसोसिएशन के पूर्व क्लर्क संदीप कुमार को 7 लाख रूपये का घोटाला करने तथा बार का जरूरी रिकार्ड खुर्द-बुर्द करने का दोषी पाया गया। जिस पर सभी सदस्यों ने एकमत से निर्णय लिया कि क्लर्क संदीप कुमार के खिलाफ आर्य नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवायी जायेगी। महासचिव एडवोकेट दीपक हुड्डा ने कहा कि बार एसोसिएशन रोहतक में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। दोषी क्लर्क संदीप कुमार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य रूप से एडवोकेट संदीप हुड्डा, एडवोकेट देवेन्द्र जांगड़ा, एडवोकेट सतीश तंवर, एडवोकेट बलवान सरोहा, एडवोकेट नसीब पंघाल, एडवोकेट विक्की नारंग, एडवोकेट अमरजीत अहलावत सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।