अलख हरियाणा डॉट कॉम || उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसको लेकर हरेक पार्टी कमर कसने में लगी है। इसी कड़ी में कांग्रेस आलाकमान ने आगामी यूपी इलेक्शन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी का अध्यक्ष जितेंद्र सिंह होंगे और इसके सदस्य को तौर पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा और वर्षा गायकवाड़ की जिम्मेदारी लगाई गई है । कांग्रेस की महासचिव प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा होंगी। वहीं कांग्रेस पार्टी के यूपी प्रमुख अजय लल्लू ,सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना पदेन सदस्य होंगे।

\
हरियाणा से अभी दीपेंद्र सिंह हुड्डा को ही जिम्मेदारी मिली है। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि आलाकमान दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर काफी एतबार करती है और वक्त वक्त पर उनको जिम्मेदारी दी जाती रही हैं।